” कपिल शर्मा ” शो के चंदू की पत्नी के आगे मलाइका अरोड़ा भी है फेल, बेहद खूबसूरत हैं हुस्न की मालिका

कपिल शर्मा शो पूरे भारत मे प्रसिद्ध है इसके लिए लोग पूरे हफ्ते का इंतजार करते है । इस शो के हर एक किरदार को दर्शक अच्छे से जानते है उन्ही मे से एक चंदू है जिनको दर्शक बहुत प्यार करते है लेकिन क्या आपको पता है चंदू शादी-शुदा है और उनकी पत्नी हुस्न की पारी है ।
चंदू चायवाला की पत्नी
चंदू चायवाला की पत्नी बहुत खूबसूरत महिला है जो ज्यादा सोशल मीडिया पर ऐक्टिव नहीं रहती है। बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार्स भी द कपिल शर्मा शो का लोहा मानते है और सबका फेवरेट है। हर शनिवार और रविवार को सोनी पर कपिल शर्मा का शो लोगों के जहन में बना रहता है। इस शो के इंतजार में पूरा एक हफ्ता बीत जाता है।
चंदू चायवाला की पत्नी सबसे खूबसूरत महिलाओ मे से एक हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस भी उनकी बराबरी नहीं कर सकतीं। शो के कलाकार को दर्शकों बहुत अच्छे से जानते हैं। इनमें कलाकार चंदन प्रभाकर भी हैं।
हालांकि “द कपिल शर्मा शो” मे अक्सर चंदू की गर्लफ्रेंड खोजने के बारे में होता है लेकिन चंदन प्रभाकर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी बहुत खूबसूरत हैं और लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं कि शो में उनके काम के बारे में उनके पत्नी का क्या कहना है।

चंदू असल जीवन मे है शादी-शुदा है
चांद प्रभाकर उर्फ चंदू असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और उन्हें शो के नाटक मे गर्लफ्रेंड बनाने का जुनून सवार है। आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि उनके फैन्स की संख्या बहुत बड़ी है। वह किसी भी बॉलीवुड अभिनेता की तरह ही अद्वितीय हैं और उनको ऐसा लगता है की अपनी पत्नी के आसपास होना उनके लिए खुशी की बात है क्युकी उनको टाइम बहुत कम मिल पता है और जब मिलता है अपने परिवार के साथ रहते है। एक पिता के रूप में चंदन प्रभाकर ने एक परिवार भी बसाया है।
चंदू चायवाले की बीबी है हुस्न की परी
यहां तक कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां भी चंदन प्रभाकर के पत्नी से तुलना नहीं कर सकतीं। चंदू चायवाला ने 2015 में शादी की थी और जब सबने उनके पत्नी काा फोटो देखा तो सब बोल पड़े की यह बाला से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। वह अपनी पत्नी नंदिनी खन्ना के साथ लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

नंदिनी के चेहरे पर एक अलग ही चमक है जिससे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां शर्मा जाती हैं क्योंकि बिना मेकअप के भी वह खूबसूरत दिखती हैं। वह बहुत कम ही सार्वजनिक तौर पर सामने आती हैं। इनकी जोड़ी में कुछ तो कमाल है।
बॉलीवुड की हिरोइने है उनके आगे फेल
बॉलीवुड के बड़े सितारे आमतौर पर बिना मेकअप के बाहर नहीं आते हैं लेकिन चंदू की पत्नी को किसी भी मेकअप की जरूरत नहीं उनके चेहरे पर पहले से ही नूर है। बता दें कि चंदू अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। चंदू की पत्नी भी बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। वह बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री की तरह ही खूबसूरत हैं।