इंडिया न्यूज

अंजली अरोड़ा ने बर्थ्डै पार्टी मे ढाया अपने हुस्न का कहर, पहनी एकदम टाइट और बैकलेस ड्रेस 

अंजली अरोड़ा :  अंजली को तो सब जानते होंगे नहीं तो कच्चा बादाम वाली लड़की तो आपको याद होगी की कैसे उसने कमर से तहलका मचा दिया था। जी हा वही अंजली अरोरा , उनका जन्मदिन लुक सबके सामने आया है और इस लुक को देख उनके फैन्स मदहोश नजर आ रहे है । 

अंजलि अरोड़ा का जन्मदिन

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं और कल रात उन्होंने पार्टी शुरू की थी ,अंजलि ने आधी रात को अपने दोस्तों को मुंबई में एक पार्टी के लिए आमंत्रित किया, और सभी ने बहुत अच्छा समय बिताया। अंजलि अपनी पार्टी ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं । कच्चा बादाम गाने पर फेमस होने वाली अंजलि अरोड़ा आज 23 साल की हो गई हैं। वह अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही थी ,अंजलि ने अपने बर्थडे के लिए काफी तैयारियां की हैं और सबसे खास है उनका बर्थडे ड्रेस । 

kaccha Badam girl Anjli Arora

अंजलि की बर्थडे पार्टी में जाते वक्त कुछ फोटोग्राफर्स और फैन्स ने उन्हें देख लिया। इसके चलते अंजलि अरोड़ा की कई लाजवाब तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसको देख उनके फैन्स उत्तेजित हो गए । आप यहा अंजलि की इन तस्वीरों को देख सकते है की वह कितनी हॉट लग रही है । 

https://www.instagram.com/p/CjxxQbYoKAE/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=407&rd=https%3A%2F%2Fads.colombiaonline.com&rp=%2Fexpresso%2Fselfservice%2Fp%2Fc1e%2Fcontent%2Fcreatearticle%3Fcld%3D2%26stage%3D0%26cmsId%3D9819679%26draftId%3D9836352%26status%3D5#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A507.40000009536743%2C%22ls%22%3A15.700000047683716%2C%22le%22%3A493.5%7D

इन तस्वीरों में अंजलि काफी खुश नजर आ रही थीं, जैसे वह सातवें आसमान पर हों। उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और काफी कॉन्फिडेंट दिख रही थीं और वह सबकी बधाइयां स्वीकार कर रही थीं । अंजली के खूबसूरती ने सबका मन मोह लिया सब उनके हुस्न के दीवाने हो गए । 

अंजली का बर्थडे ड्रेस 

अंजलि की ड्रेस आगे से पीछे से बहुत ज्यादा स्टाइलिश थी । बैकलेस ड्रेस में अंजलि कमाल की लग रही थीं। क्रिस्टल वर्क ने उनके लुक को और भी खास बना दिया था । यह ड्रेस आगे से और पीछे दोनों साइड से डीप था जिससे वह और खूबसूरत लग रही थी इन फोटो को जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो लोग जमकर तारीफ करने लगे । 

kaccha badam anjli arora

इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि अंजलि के फैन्स और पैपराजी इस दौरान उन्हें शुभकामनाएं देने और उनकी एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद थे और अंजली ने भी जमकर पोज दिए और फोटो खिंचवाई । अंजलि की इन तस्वीरों को देखने के बाद ये भी साफ है कि उनके चाहने वालों की तादाद काफी है । अंजलि अपनी हालिया तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, प्रशंसकों द्वारा उन्हें ढेर सारे मैसेज भेजे जा रहे हैं।

kaccha Badam Anjali Arora

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button