फ़ेसबुक की दोस्ती पड़ी महँगी , बहला फुसला कर लगाया 20 लाख का चुना
फेसबूक की दोस्ती पड़ी महँगी : यह मामला केरल का है इस मामले में केरल के एक दंपति शामिल थे, जिनके लापरवाही के कारण 20 लाख का धोखा-धड़ी हो गया ।

फ़ेसबुक की दोस्ती
आए दिन साइबर से जुड़े मामले देखने को मिल रहा है अब साइबर अपराध बढ़ रहा है,इसी बीच एक मामला आया है , हाल ही के इस मामले में केरल के एक दंपति शामिल थे, जिन्होंने लापरवाही के कारण अपने खाते से करीब 20 लाख पैसा खो दिया। विदेश में रहने वाले केरल के एक युवक और उसकी पत्नी ने फेसबुक पर एक अनजान युवक से दोस्ती की और फिर इनकी अच्छी दोस्ती हो गयी ।
दूसरे देश में रहने वाला वह व्यक्ति फेसबुक पर एक जोड़े से जुड़ने के बाद व्हाट्सएप पर चैट करने लगा। उस व्यक्ति ने दंपति से मिलने के लिए भारत आने का नाटक किया, लेकिन वास्तव में वह उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

कैसे उडे 20 लाख ?
एक जोड़े को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा धोखा दिया गया था जिससे वे ऑनलाइन मिले थे। एक दिन उस विदेशी को पैसे की जरूरत पड़ी और उसने कपल को बताया फिर कपल ने अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगे और घोटालेबाज को भेज दिए। उन्हें 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है पर अब पैसे को पाने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए ।
साइबर क्राइम से बचना क्यू है जरूरी ?
आए दिन साइबर क्राइम देखने को मिलता है इससे बचना इसलिए भी जरूरी है क्युकी इसमे आप किसी व्यक्ति को नहीं जानते वह कौन है उसकी असली पहचान क्या है ? इस तरीके से आपके साथ कोई कुछ भी धोखा-धड़ी हो सकता है और आप कुछ कर भी नहीं सकते । इसलिए आप अपने हर सोशल मीडिया पर पासवर्ड और सिक्युरिटी लगा के रखो और किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी डील करने से पहले उसके बारे मे पूरा पता कर ले नहीं तो आपको स्कैम हो जाने के बाद कोई नहीं बचा सकता ।