वाइरल

रामायण मे राम के किरदार को जीवंत बनाने वाले अरुण को लोग देखते ही आज भी आशीर्वाद के लिये उनके पैरों मे गिर जाते हैं 

रामायण के राम : अरुण ने राम का किरदार निभा सबको अपना दीवाना बना लिया और रामायण के राम को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं उनको चाहे बुड्ढे हो या बच्चे सब प्यार करते है । आज हम उनके बारे मे कुछ अनोखी बात जानेंगे । 

रामायण के राम 

1980 के दशक की टेलीविजन श्रृंखला रामायण में राम की मुख्य भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्हें आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने रामायण के राम के चरित्र मे जान डाल दिया था जिसके बजह से लोग उनको राम मनाने लगे थे । 

उस समय हर घर में टीवी ना होने के बहुत पहले से ही लोग अरुण गोविल के प्रशंसक रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक उनके हर उम्र के चाहने वाले हैं। तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य जिसको सुन आप चौंक जाएंगे । 

Arun and Arvind in ramayan

रामानंद सागर के सीरियल रामायण मे राम 

80 के दसक मे रामानंद सागर का सीरियल रामायण घर-घर में काफी लोकप्रिय था। इस सीरियल में सभी किरदारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया, खासकर भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका। हर कोई उनके चरित्रों से इतना मंत्रमुग्ध था कि पूरा देश भगवान राम और माता सीता के रूप में उनकी पूजा करने लगा।

Ramayan serial 1980

अरुण को लोग राम मानते है 

लोग जब भी अरुण गोविल को देखते तो दौड़कर उनके पास जाते और उनके पैर छूते । हाल ही में एयरपोर्ट पर एक महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अपने पति के बीमार होने के कारण अरुण गोविंद के पास जाती है उन्हें भगवान राम समझ उनके पैरों पर गिर जाती है और उनसे आशीर्वाद लेती है , अरुण गोविल ने उस औरत को अपना  दुपट्टा भेंट मे देते हुये आशीर्वाद दिया । 

Arun govil Ram

अरुण का जन्म 

अरुण गोविल का जन्म भारत के मेरठ में हुआ था। उन्होंने मेरठ में ही चौधरी चरण सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में भी उन्हें एक्टिंग का शौक था। और इसलिए उन्होंने फिल्म मे करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए और ओहि से उनकी शुरुवात हुई लेकिन इन दिनों वह बेहद सादा जीवन जीते हैं।

Ram Sita Lakshman

अरुण का स्वभाव 

अरुण ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग को करियर बनाएंगे, लेकिन उन्होंने फिल्म पहेली से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह असल जिंदगी में वैसे ही हैं जैसे पर्दे पर दिखते हैं, शांत और ज्यादा नहीं बोलते। वह बहुत विनम्र स्वभाव वाले इंसान है जैसे मानो सच्च मे राम का किरदार उनके अंदर से निकला ही न हो । उनको कम बोलना और शांत रहना पसंद है । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button