ऑटो

Royal Enfield की नई बाइक Super Meteor 650 हो गई लॉन्च, इसके फीचर और इंजन है एकदम दमदार  

Royal Enfield Super Meteor 650 : रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च किया जिसको देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गयी । इसके फीचर और कलर के बारे मे जरूर देखे । 

Royal Enfield Super Meteor 650 

Royal Enfield ने अपनी नई Super Meteor 650 बाइक को तीन कलर वेरिएंट्स: Astral, Interstellar और Celestial में लॉन्च किया है । एस्ट्रल की कीमत 3.49 लाख रुपये, इंटरस्टेलर की 3.64 लाख रुपये और सेलेस्टियल की 3.79 लाख रुपये है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी फरवरी में इसकी डिलीवरी की तैयारी कर रही है।

Royal Enfield Super Meteor 650

इसका इंजन 

Super Meteor 650 में 648cc का एयर और ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसके फीचर 

Super Meteor 650 के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप प्रीलोडेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें लो स्लंग सीट्स, 15.7 लीटर फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स और ट्रिप्टन नेविगेशन की सुविधा है।

क्या है कलर ऑप्शन 

सुपर Meteor 650 सात रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें सेलेस्टियल रेड, सेलेस्टियल ब्लू, इंटरस्टेलर ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू और एस्ट्रल ग्रीन शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button