इंडिया न्यूज

यह साउथ फिल्मों का महान कॉमेडी ऐक्टर, हुआ करता थे कभी कॉलेज के प्रोफेसर 

ब्रह्मानंदम एक कॉमेडियन ऐक्टर है जिनको सब जानते ही होंगे वे साउथ के अधिकतर फिल्मों मे नजर आते है , ब्रह्मानंदम के ऐक्टिंग के सब दीवाने है हम आज बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बाते शायद ही आपको पता है  जैसे की वे एक कॉलेज प्रोफेसर हुआ करते थे । 

ब्रह्मानंदम कॉमेडियन ऐक्टर 

ब्रह्मानंदम एक भारतीय अभिनेता और कॉमेडियन है। ये जब एंट्री मारते है, तो सबको वैसे ही हंसी आ जाती है। जो कि एक कॉमेडी कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात है। आज भी ब्रह्मानंदम अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तेलुगु सिनेमा में दसको से छाए हुए है। ये अपने समय के बहुत ही सफल कलाकारों में से एक है। इतना ही नही इनका नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है । क्यों शामिल है, इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। तो चलिए ब्रह्मानंदम से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जानते है। जिससे आप इनकी निजी जिंदगी को और नजदीक से जान पाओगे।

Brahamanand south comedy actor

ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरबरी 1965 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के सत्तेनापल्ली नाम के जगह पर हुआ था। ब्रह्मानंदम ने तेलुगु की पढ़ाई में मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है। ब्रह्मानंदम की सबसे चहिती अभिनेत्री रेखा है। ब्रह्मानंदम के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है। ब्रह्मानंदम को खाली समय मे पढ़ना, लिखना और पेंटिंग करना पसंद है। 

ब्रह्मानंदम के जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते 

ब्रह्मानंदम का पसंदीदा खाना सांभर, खीर और मेदू बड़ा है। ब्रह्मानंदम भारत के सबसे अधिक पैसे चार्ज करने वाले कमेंडियन अभिनेता है। ब्रह्मानंदम जो कि बहुत बड़े कॉमेडियन किंग है, इनका नाम गीनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।  टॉलीवुड के कॉमेडियन अभिनेता ब्रह्मानंदम को खाली समय मे मूर्तियां बनाने का भी शौख है। 

Brahamanand south comedy actor

ब्रह्मानंदम अपने बेहतरीन कुकिंग कला से भी इस देश मे जाने जाते है। टॉलीवुड के स्टार जूनियर NTR और राम चरन इनके कुकिंग के बहुत बड़े फैन है। ब्रह्मानंदम शाम 7 बजे के बाद कहीं नही जाते, वह अपने परिवार के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते है।

ब्रह्मानंदम टॉलीवुड में आने से पहले पश्चिम गोदबारी जिले के अथिली में एक प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर थे। ब्रह्मानंदम ने अपने 28 साल के फ़िल्म कैरियर में 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। टॉलीवुड सिनेमा में इनका शास्त्री और पंडित के रोल ने इनको प्रसिद्ध बना दिया। साल 2009 में इनको भारतीय सिनेमा के लिए पदम श्री अवार्ड भी दिया जा चुका है। 

ब्रह्मानंदम एक फ़िल्म का लगभग 1 करोड़ तक चार्ज करते है। ब्रह्मानंदम की पत्नी का नाम लक्ष्मी कनगंती है। ब्रह्मानंदम के दो बेटे Sid Kanneganti और Raja Goutham Kanneganti है। ब्रह्मानंदम का एक पोता भी है जिसका नाम पार्थ है। यह उनके पुत्र गौतम का बेटा है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button