ऑटो

अब नहीं पलटेगा ऑटो रिक्शा, क्यूंकि अब आ गया हैं दमदार फीचर के साथ यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्सा 

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो मे सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही था । ऑटो एक्सपो मे एक से एक दमदार गड़िया देखने को मिली । इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपना जलवा बनाए रखा।  इसी के साथ एक कम्पनी ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्सा पेश किया जो बहुत ज्यादा अच्छा था । आज हम उसी की बात करेंगे । 

Auto Expo 2023 

इस बार ऑटो एक्सपो मे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही ज्यादा चलन देखा गया । क्युकी कुछ सालों बाद इलेक्ट्रिक मोटर्स ही चलन मे होंगी इसीलिए इनपर अभी से काम शुरू हो गया है । ऑटो एक्सपो मे एक से एक दमदार गाड़ियां देखने को मिली । आज हम बात करेंगे एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्सा की , अगर आप भी ऑटो रिक्सा से पैसा कमाना चाहते है तो यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्सा आपके लिए एक अच्छा और बढ़िया ऑप्शन है । यह इलेक्ट्रिक रिक्सा 50 पैसे प्रति किलोमीटर के रेंज से चलता है तो आप सोच सकते है इसमे कितना कम खर्च आने वाला है । 

eblu Rozee

Eblu Rozee electric auto 

इलेक्ट्रिक व्हीकलस्  के सिलसिले को बरकरार रखते हुये रायपुर की एक कंपनी ने Eblu Rozee electric auto पेश किया , इस ऑटो की सबसे अच्छी बात और खास फीचर यह है की इसमे volvo बस जैसी सिक्युरिटी है और इसको चलाने मे खर्च भी महज 50 पैसे प्रति किलोमीटर ही आएगा । तो जिनको ऑटो रिक्सा से पैसा कमाना है उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है । 

गोदावरी मोटर्स के सीईओ ने बताया की इसका बॉडी जंगरोधक मटेरियल DCPD Panel से बना है और यह मटेरियल वॉल्वो जैसी बसों मे उनके कैबिनेट को बनाने मे इस्तेमाल की जाती है जो सुरक्षा के नजर से बहुत बेहतर होती है । कंपनी ने यह बताया है की इस मटेरियल से ऑटो मे बनने वाली पहली ऑटो है । 

इसका खर्च है लुभावना 

इस ऑटो रिक्सा मे 200 ah की लिथियम आयनबैटरी लगी हुई है । अगर आप इस बैटरी को चार्ज करते है तो 6-7 घंटे लगते है और बिजली की खपत भी मात्र 6 यूनिट होगी । एक बार चार्ज हो जाने पर यह 167 स्टैन्डर्स और ऑनरोड 130 किलोमीटर का रेंज देती है । इसके सीईओ ने कहा की ऑटो रिक्से का खर्च मात्र 50 पैसे प्रति किलोमीटर है । लेकिन अगर बिजली की यूनिट मे थोड़ी बहुत बढ़त होती है तो यह कीमत थोड़ा बहुत ऊपर हो सकता है । 

इसके फीचर्स 

इस ऑटो रिक्सा मे रिजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम है जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को दुबारा से चार्ज कर देता है । इसकी छत DCPD के मटेरियल से बना जो कि पूरी बॉडी से बेहतर है । और इसकी बॉडी मजबूत स्टील से बनी हुई है साथ ही हैलोजन लैम्प की सुबिधा है और इसमे दो हैडलैम्प भी है , हाईड्रोलिक ब्रेक के साथ ऐरोडायोनमिक डिजाइन भी है । जोकि एक आम ऑटो रिक्सा से बहुत बेहतर है चाहे इसकी बनावट हो या सुरक्षा के लिहाज से। यह बाकी दूसरे रिक्शा से बहुत बेहतर और सुरक्षित है । इसके और भी बहुत फीचर है जो पसेन्जर को सुरक्षित रखते है । 

यह ऑटो रिक्शा पलटेगा नहीं 

इस ऑटो रिक्सा के पिछले दोनों पहियों पर इंडिपेंडेंट सस्पेन्शन सिस्टम दिया गया है । जो गड्ढों और खराब रास्तों पर चलने के लिहाज से बहुत बेहतर होती है और इसके वजह से ऑटो के पलटने की संभावना बहुत कम हो जाती है । इस ऑटो रिक्सा का कीमत कंपनी ने 3.39 लाख रुपये रखी है , इसमे फ़ेम सबसिडी भी शामील है । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button