ऑटो

यह इलेक्ट्रिक बाइक पलक झपकने मे ही हो जाएगी गायब , इसकी स्पीड और कीमत है लाजवाब 

ऑटो एक्सपो 2023 मे एक से एक गाड़ियां देखने को मिली किसी का डिजाइन मस्त है तो किसी का फीचर आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात कर रहे है वह हवा से करती है बाते और इसकी डिजाइन और फीचर भी है दमदार 

ऑटो एक्सपो 2023 

ऑटो एक्सपो 2023 मे सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिया गया । और सारी की सारी गड़िया अपने आप मे अनोखी है किसी का फीचर दमदार है तो किसी का मॉडल तो किसी की स्पीड इसी सिलसिले को जारी रखते हुये बैंगलुरु की कंपनी Ultraviolette ने अपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक पेश किया जिसको देख सबके होश उड्ड गए । इसकी स्पीड ऐसे मानो हवा से बाते करती हो और डिजाइन लाजवाब देखने मे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और इसकी प्राइस भी काफी अच्छी है । आज हम इसी बाइक के बारे मे चर्चा करेंगे । 

ultraviolette super bike f77

Ultraviolette Super Bike F77 

Ultraviolette ने अपने सुपर बाइक F77 के दो मॉडल पेश किए ओरिजनल और रिकॅान । इनको एक बार चार्ज करने पर यह दोनों क्रमशः 206 km और 307 कम की रेंज देंगी । यह बाइक उनके लिए बेस्ट है जिनको रोड ट्रिप पसंद होते है क्यूंकी यह बाइक इतनी तेज है की किसी को भी कुछ मिनटों मे कही भी पहुचा सकती है । 

इनकी स्पीड 

इस बाइक की स्पीड जान कर आपको भी हैरानी होगी। इसकी स्पीड है लाजवाब इसके दो माडल है जिनकी स्पीड निम्न है ओरिजनल मॉडल की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है और रिकॅान मॉडल की स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है । 

Ultraviolette Super Bike F77 की बैटरी और रंग 

Ultraviolette F77 ओरिजनल मे बैटरी कैपिसिटी 7.1 kWh है और वही Recon की बैटरी कैपिसिटी 10.3 kWh है । इनपर 8 साल की वारंटी भी मिलती है । और बात करे इनकी कलर की तो कंपनी की इस बाइक का रंग 3 रंगों मे है सुपरसोनिक सिल्वर , स्टीलथ ग्रे, और प्लाजामा रेड । स्टैन्डर्ड चार्जर से 9 घंटे और बूस्ट चार्जर से 3.5 घंटे मे यह बाइक फूल चार्ज हो जाती है । 

Ultraviolette Super Bike F77 की कीमत 

Ultraviolette ने अपने सुपर बाइक F77 के मॉडेल्स का कीमत ओरिजनल 3.80 लाख और रिकॅान 4.55 लाख रुपये रखा है । इसकी कीमत इसके खासियत के बराबर ही है क्यूंकी यह बाइक बहुत ही दमदार और लाजवाब है । आप इस बाइक को लेकर लद्दाख जैसे जगहों पर ट्रिप कर सकते है क्यूंकी यह हवा से बाते कर सकती है और आपके ट्रिप को खूबसूरत रंगत दे सकती है । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button