Auto Expo 2023 : मारुति ने की अपनी एक और नई एसयूवी लॉन्च, देख कर बड़ी बड़ी कंपनियों के भी उड़ गए होश
मारुति सुजुकी Fronx :ऑटो एक्सपो 2023 मे मारुति का बलेनो बेस्ड एसयूवी कूप देखने को मिला । मारुति के इस एसयूवी का मुकबला बड़े-बड़े कंपनियों के एसयूवी से होगा । इसका डिजाइन बहुत खूबसूरत है और रही बात फीचर की तो आप नीचे आर्टिकल मे जरूर पढे ।

मारुति सुजुकी Fronx
ऑटो एक्सपो 2023 मे मारुति का न्यू एसयूवी देखने को मिला । हैचबैक के मुकाबले इसका ग्राउन्ड क्लीयरेन्स भी अच्छा है । इंडियन मार्केट मे मारुति के नई एसयूवी को टाटा पंच , हुंडाई वेन्यू से मुकाबला करना होगा । इस साल ऑटो एक्सपो 2023 मे एक से एक गाड़ियों का इक्स्पोज़ किया गया । जो वाकई मे चौकने वाली भी थी । और देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपना जलवा बिखेरतें हुये अपना नया एसयूवी Maruti Fronx पेश किया । मारुति के इस एसयूवी ने सबको अपने डिजाइन के बजह से दीवाना बना दिया । और आज हम इसी के डिजाइन और इसके फीचर के बारे मे चर्चा करेंगे ।

मारुति सुजुकी फरोनक्स डिजाइन
इस एसयूवी को मारुति बलेनो से अलग दिखाने के लिए इस कार के डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है । इसका आगे का हिस्सा ग्रांड वितारा की तरह नजर आता है ओहि इसका ग्राउन्ड क्लियरेन्स बलेनो से ज्यादा है । फरोनक्स कार का अपराइड लोअर टेलगेट सेक्शन इसे एसयूवी कूप का लुक देता है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स का फीचर
मारुति फरोनक्स का फीचर एक दम दमदार है । इसमे एंड्रायड ऑटो ,एप्पल कार प्ले और अमेजन अलेक्सा की सपोर्ट वाला फ्री-स्टैन्डींग 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो साथ मे टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा । और लेयर्ड डैशबोर्ड , स्टेअरिंग वील डिजाइन , सुजुकी कनेक्टेड कार टेक जैसे कई फीचर भी शामिल है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स का स्पेसमेन
ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल , हेडअप डिस्प्ले , टिल्ट और टेलीसकापींग स्टियरिंग अडजेस्टमेंट , 360 डिग्री कैमरा से लैस कार मे 2 इंजन मिलेंगे । 1.2 लीटर डूयलेट इंजन और 1.0 लीटर बूस्टरडेज इंजन होंगे , मारुति सुजुकी फरोनक्स एसयूवी को 6 सिंगगल और 3 डुवल कलर मे प्रेजेंट किया गया है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स के प्रतिद्वंदी
इस एसयूवी के राइवल के रूप मे टाटा पंच , रेनॉल्ट कइगेर , निस्सान मैग्नाइट ,हुंडई वेन्यू , किया सोनेट जैसी दमदार गड़िया सामील है । मारुति फरोनक्स को कुछ ही महीने मे लॉन्च किया जा सकता है । इसकी विक्री कंपनी के प्रीमियम डीलर नेटवर्क NEXA के जरिए ही होगा ।