दादा के जमाने का स्कूटर आ गया हैं अब वापस, न्यू फीचर और इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ दिखता है जबरजस्त
Auto Expo 2023 :ऑटो एक्सपो मे एक और बहुत खास चीज देखने को मिली जोकि है एक स्कूटर जिसको हम अपने दादा परदादा के जमाने से देखते आ रहे है । इसकी लागत सिर्फ 22 पैसे पर km होगा ।

Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो मे एक और बहुत खास चीज देखने को मिली जो कि है एक स्कूटर जिसको हम अपने दादा परदादा के जमाने से देखते आ रहे है लेकिन इसको एक न्यू वर्ज़न मे पेश किया गया । आपने LML star का तो नाम कभी ना कभी अपने पापा या दादा जी के जुबानी तो सुना ही होगा बस उसी का न्यू वर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप मे दिखा । इसने हमे पुराने जमाने की याद दिला दी । आइए इसके खास फीचर के बारे मे जानते है ।

LML Star EV स्कूटर
यह स्कूटर 50 साल पहले से चलन मे है इसने ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया मे अपना जलवा दिखाया था इसके नये मोडल की बात करे तो यह हमारे लिए बहुत सही होगा और LML ev मे आपको 34 लीटर का बूस्ट स्पेस मिलेगा जिसमे आप अपने हेलमेट को रख सकते है । और इसकी सबसे अच्छी खासियत यह की इसके आगे एक डिस्प्ले दी गयी है जिसमे आप अपने पसंदीदा मैसेज को डिस्प्ले कर सकते है । LML स्कूटर के मालिकों का कहना है की इसमे आपको 80 से भी ज्यादा नया फीचर देखने को मिलेगा । इसके फीचर भी जबरजस्त है ।
LML स्टार ev स्कूटर ग्राहक फ़्रेंडली होगा
कंपनी ने 30 साल बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है और कंपनी ने दावा किया है की इसकी लागत सिर्फ 22 पैसे पर km होगा । इसके कीमत को अभी रिविल नहीं किया गया है पर कंपनी ने कहा है यह कन्जुमर फ़्रेंडली होगा जिसको हर तरह के ग्राहक आसानी से ले सकते है ।
LML EV Scooter का फीचर
इस ev स्कूटर के फीचर की बात करे तो इसमे 2 डीटैकचेबल 2 किलोवाट की बैटरी होगी जिसको आप बस एक बटन दबा के अलग-अलग कर सकते है जो फुटरेस्ट के नीचे लगा हुआ है । इसको 3 साकिट पिन मे कही भी चार्ज कर सकते है इसमे किसी अलग प्लग की जरूरत नहीं है , इसको आप फास्ट चार्ज पॉइंट और नॉर्मल पॉइंट से भी आसानी से चार्ज कर सकते है । इसमे औटोमेटिक हैन्डल , आगे पीछे देखने के लिए 360 डिग्री कैमरा अटैच है और स्मार्ट डैशबोर्ड के साथ इसमे परिडिक्ट मेन्टनेंस बताने वाला गैगेट भी है जो बताएगा की कौन से पार्ट को मरमत्त की जरूरत है । यह चलता फिरता गैजेट है ।
इस स्कूटर की और भी जानकारी इसके अधिकृत वेबसाईट से ले सकते है इसमे एक से एक फीचर शामिल है जिसको ग्राहक बहुत ज्यादा पसंद करेंगे यह अपने आप मे अनोखा है । कंपनी ने इसमे पूरी जान लगा दी है यह मैड इन इंडिया होगा और इसको बाहर के देश मे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा ।