MG मोटर्स ने पेश की देश की पहली हाइड्रोजन कार, एक बार टैंक फुल करवाने पर दौड़ेगी 650 किलोमीटर से भी ज्यादा
MG की Euniq 7 हाइड्रोजन कार : MG मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन अपने हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार Euniq 7 को दूसरे दिन प्रदर्शित किया। Euniq 7 मे 2+2+3 के कॉन्फ़िगरेशन के साथ कुल 7 सीटें है ।

MG की Euniq 7 हाइड्रोजन कार
MG मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन अपने हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार Euniq 7 को प्रदर्शित किया और MG मोटर्स ने दावा किया है की एक बार फ्यूल टंकी फूल हो जाने पर एमपीवी 605 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देगा । यह कार देखने मे काफी सुंदर है और इसके फीचर भी जबरजस्त है ।

Euniq 7 के फीचर
MG की Euniq 7 का पावरट्रेन एक एलेक्टरोकेमिकल पावर जेनरेशन डिवाइस , एक हाइड्रोजन स्टोरेग डिवाइस और एक इलेक्ट्रिक डिवाइस सिस्टम का इस्तेमाल करता है । इसमे लगभग 150kw की बिजली उत्पाद क्षमता है और इसके हाइड्रो सिलेंडर की क्षमता 6.4 kg है और इसको फूल भरने मे सिर्फ 3-4 मिनट का समय लगता है ।
इसके आउटर और इनर
इस कार के सुंदर ग्रिल एक एलईडी लाइट के साथ सेट किए गए है जो इसके लुक को और दमदार बनाते है । फ्लैट प्रोफाइलिंग के साथ रियर दरवाजे है और रियर मे टेल लाइट के साथ यह सेटअप है जिसके वजह से इसकी स्टाइल और सुंदर बन गयी है । ये सारे फीचर इसको एक क्लासी लुक देते है ।
Euniq 7 मे 2+2+3 के कॉन्फ़िगरेशन के साथ कुल 7 सीटें है । इस कार मे सुनरूफ़ भी है जो न्यू जैनरेसन के साथ लैस है , इसमे एक ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी शामिल है । इसके इनर फीचर भी कमाल के है , इनकी सेटअप बिल्कुल परफेक्ट है ।
फैमिली पैक कार
MG मोटर्स ज्यादा सीटें पसंद करने वाले लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है और अपने अधिकतर गाड़ियों मे इनके ही ऑप्शन को रख रही है । इस यमपीवी मे एक रिफिलिंग मे 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलती है और आपको यह अवश्य पता होना चाहिए की हाइड्रोजन कार अन्य कारों के मुकाबले प्रदूषण बहुत कम फैलाती है ।
कब होगी लॉन्च
Euniq 7 को ऑटो एक्सपो 2023 मे शामिल किया गया लेकिन अभी यह भारत मे लॉन्च नहीं हुई है । वैसे यह कार प्रोडक्शन के लिए बिल्कुल रेडी है और ऐसा कहा जा रहा है की यह कार भारत मे भी जल्दी लॉन्च हो जाएगी । यह कार पर्यावरण के लिए बेहद सुखदायक है और इसके फीचर भी कमाल के है ।