ऑटो एक्सपो 2023 मे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही MG की विंटेज कार, साथ मे फोटो खिचवाने के लिए बेताब लोग
Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो मे एक से एक कार देखने को मिल रही लेकिन एक कार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और वह कार है MG की एक विंटेज कार ।

Auto Expo 2023 :
ऑटो एक्सपो जबसे शुरू हुआ है उसमे एक से एक कार देखने को मिली है । आज हम बात करेंगे MG की एक विंटेज कार की जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी । MG Midget विंटेज कार अभी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । बहुत ज्यादा संख्या मे लोग इस कार के साथ फोटो खिचवाने के लिए दीवाने होते दिख रहे थे ।

MG Midget विंटेज कार
यह ब्रांड साल 1923 मे आया था । इसे ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड ने लॉन्च किया था । इसके बाद से कंपनी इंग्लैंड के Abingdon मे चली गयी । इस कार का प्रोडक्सन 1980 मे कंपनी ने बंद कर दिया उसके बाद से इस कार को नहीं देखा गया । Midget नाम को MG ने एक मिनी सपोर्ट कार के लिए शुरुवात की थी । जो नई लॉन्च मॉरिस माइनर पर आधारित थी । उसके बाद कंपनी ने बाजार मे इसके कई मॉडेल्स उतारे जैसे- c टाइप , डी टाइप , एफ टाइप , और k टाइप मैग्निट ।

MG Midget विंटेज कार बिक्री
MG के सभी मॉडेल्स की नीलामी 24 और 26 मार्च 2023 के बीच ही होगी । MG वाहनों के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छा और दमदार मौका है जिसका आप फायदा ले सकते है । MG TC Midget दूसरे विश्व युद्ध के बाद लॉन्च हुई और सबसे ज्यादा बिक्री मे मशहूर वाहनों मे से एक है । जैसे ही जंग खत्म हुआ था वैसे ही कंपनी ने प्रोडक्सन शुरु किया था और यह आते ही इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गई की कंपनी ने उस दौर मे अच्छा खासा पैसा बना लिया । इसकी सेल बड़ी संख्या मे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मे हुई। इस कार को लेकर अमेरिकियों मे भी काफी रुचि देखने को मिला ।
आप यह कह सकते है की MG TC ही अमेरिकियों के बीच ब्रिटिश सपोर्ट कार के लिए जबरजस्त क्रेज के लिए जिम्मेदार है । उस दशक के बाद फिर से MG ने इसको लॉन्च किया है जिसको लेकर लोगों मे बहुत क्रेज देखने को मिला इस कार के साथ भीड़ को फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है ।