तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन ने शेयर की अपनी दुखदायी दास्तान, सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा वीडियो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा : कुछ टाइम से सीरीयल मे बहुत कुछ गड़बड़ी चल रही थी सारे पुराने किरदार बहार निकल रहे थे लेकिन जैसे तैसे अब पुराने किरदार वापस आ रहे है वैसे ही दयाबेन का एक विडियो वाइरल हो गया है जिसको देख सब परेशान है ।

तारक मेहता का उलटा चश्मा फ़ेम “दयाबेन”
बात चाहे छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की कुछ फिल्म और सीरीयल लोगों के दिलों पर घर बना लेते है और उनका हर एक किरदार सबके जुबान पर होता है ठीक वैसे ही “तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” है इसके हर किरदार की एक अलग पहचान है , इस सीरियल के हर एक किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते है । कुछ टाइम से सीरीयल मे बहुत कुछ गड़बड़ी चल रही थी सारे पुराने किरदार बहार निकल रहे थे लेकिन जैसे तैसे अब पुराने किरदार वापस आ रहे है वैसे ही दयाबेन का एक विडियो वाइरल हो गया है जिसमे वह एक बच्चे को गोद मे लेकर रो रही है और बता रही है सीरियल से जाने के बाद उनकी क्या हालत हो गई , यह सब देख दर्शक बहुत ज्यादा परेशान है की आखिर दयाबेन को क्या हुआ है । इसको “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” के एक फैन-पेज ने शेयर किया है ।
दयाबेन अपने गोद मे एक बच्चा लिए बिलख-बिलख कर रोती नजर आई
तारक मेहता के उल्टा चश्मा ने बहुत ज्यादा फ़ेम कमाया इसके हर एक किरदार की एक अपनी पहचान है सबने खूब नाम कमाया इस सीरियल को 14 साल हो गए लेकिन इसकी लोकप्रियता मे अभी भी कमी नहीं आई है इस सीरियल की ‘दयाबेन’ या ‘दया भाभी’ बनी अभिनेत्री ने अपना एक अलग ही नाम बना लिया और खूब मशहूर हुई । उनका अभी हाल मे एक विडियो वाइरल हुआ है जिसमे वह अपने गोद मे बच्चा लिए हुये है और रो रही है उनकी हालत बहुत खराब लग रही है । अभिनेत्री दिशा वकानी यानी दयाबेन अपने पती के गुजरने की बात बता रही है । यह सब देख दर्शक एकदम हैरान और परेशान है की आखिर दयाबेन को क्या हुआ उनकी हालत ऐसे कैसे हो गयी जो हमेशा हसती मुस्कुराती रहती है और अपने किरदार से लोगों को भी खूब हसाती है आज वह खुद क्यू रो रही है । इस बात को जानने के लिए दर्शक बहुत परेशान दिखे ।
आखिर कैसे हुई दयाबेन की यह हालत
तारक मेहता के उल्टा चश्मा मे दयाबेन की किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी इस विडियो मे बता रही है की जिस ट्रेन मे बम ब्लास्ट हुआ था उसी के हेड ऑफिस मे मेरे पति सुनील त्रिवेदी कार्यरत थे । ट्रेन मे जो बम ब्लास्ट हुआ उसमे वह हमको छोड़ कर चले गए और सरकार ने इसके लिए जो मुआवजा मंजूर किया था वह अभी तक हमको नहीं मिला है । ऑफिसर ने बताया की बम ब्लास्ट 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ था और मेरे पति की डीयूटी 6 बजे होती है । ऐसे मे कोई भी सरकारी कर्मचारी टाइम से पहले घर क्यू जाएगा । उन्होंने बोला की वह पहले ही घर चला गया और मुआवजा देने से इनकार कर दिया । मेरा छोटा बच्चा है मै इसे लेकर कहा जाऊ , मेरी कोई कमाई का सोर्स भी नहीं है । दो साल से मै रेल्वे ऑफिस का चक्कर काट रही हु लेकिन आज तक कोई फायदा नहीं हुआ ।
यह विडियो सी कंपनी का है
तारक मेहता की दयाबेन को इस किरदार ने गजब की सफलता दिलाई । यह विडीयो फिल्म “सी कंपनी” का है , अभिनेत्री दिशा ने इस किरदार से सबका दिल जीत लिया और वह आज एक और नाम से फेमस हुई । इस वीडियो को तारक मेहता फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसको लोग खूब देख रहे और यह विडियो खूब वाइरल हो रहा है ।