बैंगलोर की इस EV कंपनी ने बनाई आर्मी के लिए ये गाड़ी, ऊंचे से ऊंचे पहाड़ पर भी एक बार मे चढ जाएगी
Pravaig Veer , Pravaig Defy SUV : इसको आर्मी के मोटिव को ध्यान मे रखते हुए डिजाइन किया गया है । यह कर देखने मे बहुत ही लाजवाब है , इस कार को ऐसे डिजाइन किया गया है की यह आराम से किसी भी उचे सतह पर आराम से चढ सकती है ।

2023 ऑटो एक्सपो मे धांसू आर्मी कार
ऑटो एक्सपो 2023 मे बेंगलुरू की एक इवी स्टार्टअप कॉम्पनी pravaig डायनमिक ने प्रवेग वीर इवी को पेश किया । यह बहुत दमदार गाड़ी है इसकी खासियत यह है की यह गाड़ी आर्मी के लिए खास तौर पर बनाई गयी है । यह भारतीय आर्मी के लिए डिजाइन की गयी पहली भारतीय इवी कार है जो hummer के बराबर है । hummer का इस्तेमाल दुनिया भर के सेनाओ द्वारा हथियार को ढोने के लिए किया जाता है ।
कंपनी ने दावा किया है की Pravaig Veer , Pravaig Defy SUV के बेस पर ही बनाई गयी है । इसको खरीददारों के इंपोर्टेन्स के हिसाब से मोडिफ़ाई भी किया जा सकता है । कंपनी ने कहा है की इसको न सिर्फ राष्ट्र के लिए बल्कि फ्यूचर मे इसके खरीदारों के लिए भी डिजाइन किया गया जिसको बहार के देशों मे भी एक्सपोर्ट किया जा सके ।

इसकी डिजाइन है दमदार
कंपनी ने इसके डिजाइन पर बहुत काम किया है Pravaig Veer को मिलिट्री थीम को ध्यान मे रखते हुए डिजाइन किया गया है इसमे बहुत सारे अटैच्मेन्ट के साथ ओपन डोर व्हील से लैस बनाया गया है । कार का व्हीलवेस 3,030 मिमी का और इसका साइज़ काफी बड़ा है । फ्रंट मे इसमे स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स है । इसका बोनट कार्बन फाइबर से बना हुआ है साथ मे दोनों तरफ दो ऐरलिफ्ट हुक मिलते है । बम्पर के ठीक नीचे सामने चार टन की विन्च है ।
यह कार चढ़ेगी पहाड़
इस कार को ऐसे डिजाइन किया गया है की यह आराम से किसी भी उचे सतह पर आराम से चढ़ सकती है यहाँ तक की पहाड़ पर भी । 1,950 मिमी चौडी यह इलेक्ट्रिक कर स्ट्रॉंग रोड पैसेंजर के साथ आती है । इस एसयूवी मे 34 डिग्री एप्रोच एंगल मिलेगा जिसमे यह सीधी उचाई पर भी आराम से जा सकती है । इसके पहिये उचे और डिस्क ब्रेक ऑल-अलाय वाले है । इसके टायर का साइज़ 18 इंच है और इसमे कोई भी दरवाजे नहीं है । जिससे वाहन के अंदर जाने और आने मे बहुत आसानी होती है और पर्याप्त जगह भी मिलता है । इसके पहिये का डिजाइन बहुत ही धांसू दिखता है ।