वाइरल

करोड़पति भिखारी : भिखारी के बैंक मे करोड़ों रुपये देख बैंक कर्मियों के उड्ड गए होश 

वाइरल भिखारी : हाल ही में सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा कि वे किसी भिखारी को कभी पैसे नहीं देंगा। इसके बाद भिखारियों को लेकर कई कहानियां वायरल हुईं।

वाइरल भिखारी 

सर्दियों में कई लोग सड़क पर चलते हैं। कई बार भिखारी आपस में टकरा जाते हैं और पैसे मांगने लगते हैं। हम उन्हें पैसा देते हैं, लेकिन यह हमेशा स्पष्ट नहीं होता कि उनके पास कितना पैसा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर लोग भिखारियों की चर्चा कर रहे थे और एक शख्स ने लिखा कि उनका नए साल का संकल्प भिखारियों को पैसे नहीं देना है। 

bhikhari beggar

यह मामला कैसे पता चला

जब इस शख्स ने भिखारियों के बारे में ट्वीट लिखा तो लोग भड़क गए। उन्होंने कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन कुछ देर के लिए ‘भिखारी’ ट्रेंड करने लगा। कुछ लोग इसके पक्ष में दिखे तो कुछ इसके खिलाफ। इसी बीच कुछ लोगों ने भिखारियों के किस्से सुनाने शुरू कर दिए जो वायरल हो गए। ऐसे में एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल हुई जो बेहद अमीर बन गया था। 

कहानी एक आमिर भिखारी की 

ये भिखारी लेबनान के एक शहर का रहने वाला है. कुछ साल पहले, वह शहर के चारों ओर भीख माँगता था, लेकिन एक दिन उसने उस बैंक से अपने सारे पैसे अपने दूसरे बैंक मे ट्रानफर किए और अचानक से बैंक मे नगदी की दिक्कत आने लगी तो पता चला उस भिखारी ने अपने बैंक से करोड़ों रुपया का ट्रांसफर किया था जिसके बाद बैंक मे कैश की दिक्कत होने लगी और सब चौंक गए की आखिर उसके पास करोड़ों रुपये आए कैसे । 

ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है । भारत के कई शहरों से ऐसी कहानियाँ आई हैं जहाँ अमीर लोगों को भिखारियों से ढेर सारा पैसा और गहने मिले हैं। इस पर अधिकारियों ने पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। और बहुत सारे भिखारियों के पास तो गाड़ी और बंगलों तक है जिसमे वह बाद मे इन्जॉय करते है । 

लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिली 

सोशल मीडिया पर भिखारियों को पैसे देने को लेकर कई लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों का मानना ​​है कि भिखारियों को जरूरत पड़ने पर उन्हें पैसे देने चाहिए, वहीं कुछ लोगों का मानना ​​है कि लोगों को मेहनत करके पैसा कमाना चाहिए। पर जो भी है सबकी अपनी सोच है सबको वही करना चाहिए जो उनको सही लगे बिना किसी को छोटा बड़ा समझे अगर कोई नहीं देता तो उसका भी रीस्पेक्ट हो और जो देता है उसका भी हो । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button