कौन है यह जानवर ?
जब भी हम बुद्धिमान जानवरों की बात करते है तो हमारे दिमाग मे कुत्ते का चेहरा आ जाता है लेकिन कुत्ते से भी तेज होता है इन जानवरों का दिमाग जिसके बारे मे आज हम इस लेख मे बात करने वाले जिसको सुन कर आपके कान खड़े हो जाएंगे आपको विश्वाश नहीं होगा तो चलिए शुरू करते है ।
5.) कुत्ता
जैसा की सबको मालूम ही है दुनिया मे लोगों का सबसे पसंदीदा जानवर कुत्ता ही है क्युकी यह इंसानों के साथ जल्दी घुल-मिल जाते है और यह अपने मालिक से इतना प्यार करते है की उनके लिए अपने जान तक को दाव पर लगा देते है साथ ही इनको इंसानों के भाव भी पता होते है अगर कोई इंसान दुककही है खुश है तो इनको पता लग जाता है और जब इनको भूख लगती है तो यह अपने मालिकों से खाना तक मांगते है । कुत्ते और इंसान की दोस्ती अरबों साल पुरानी है और यह आज तक चली आ रही है कारण इन जानवरों की बुद्धिमानी ही है जिसके कारण यह इंसानों के साथ अच्छे से रह लेते है ।

4.) हाथी
आपको सुन के थोड़ी हैरानी होगी क्यूंकी हाथी के साइज़ को देख सब उसको मोटा बुद्धि का समझते है जबकि यह जानवर हमारे लिस्ट मे चौथे नंबर पर है और इसका कारण भी स्पष्ठ है । हाथी बहुत बुद्धिमान जानवर होता है तभी साइज़ मे इतना बड़ा होते हुये भी इंसानों पर आक्रमण नहीं करता और इंसानों के साथ घुल मिल कर रहता है । आपको बता दे की हाथी मे इंसानों की तरह भावनाए होती है यह अपने परिवार के साथ घुल-मिल कर रहते है और इनके परिवार मे किसी की मृत्यु हो जाती है तो यह भी इंसानों की तरह रोते है और यहा तक की खाना-पीना भी छोड़ देते है । वैज्ञानिको का मानना है की हाथी मे सबसे ज्यादा इमोसन होता है । अगर कोई इंसान इनको प्यार करे तो उसको यह छोड़ के कभी नहीं जाते है ।

3.) डॉल्फिन
डॉल्फिन पानी मे रहने वाली सबसे बुद्धिमान जानवर है यह इंसानों से जल्दी घुल-मिल जाती है और यह जिस भी इंसान से दोस्ती कर लेती है उसको मरते दम तक नहीं भूलती है । आपने डॉल्फिन के बहुत सारे कारनामे देखे होंगे जिसमे देखा होगा अगर कोई इंसान पानी मे गिर जाता है या उसका कोई समान पानी मे गिर जाता है तो डॉल्फिन उसको बहार निकलती है । और ऐसा सच्च मे होता है जिस एरिया मे डॉल्फिन पाई जाती है पानी के उस क्षेत्र मे खतरा कम होता है । इनके अंदर इंसानों की तरह भावनाएं होते है यह भी रोते है ।

2.) बंदर
दुनिया मे पाए जाने वाले बहुत से बुद्धिमान जानवरों मे बंदर भी सामील होते है । आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है जब बंदरों को खाना होता है तो यह अपने खाने वाली चीज को पहले ग्रुप बना के घेरते है फिर दूसरी तरफ वाला ग्रुप उस खाने को लेकर भाग जाता है , कभी कभी यह इंसानों की चीज़े लेकर किसी उच्ची जगह चढ़ जाते है और जब उनको खाना ऑफर करो तो वह उस चीज को वापस दे देते है ।

1.) चिम्पैनजी
आज के हमारे लिस्ट मे पहले नंबर पर चिम्पैनजी है क्यूंकी इंसानों के बाद अगर किसी जीव मे सबसे ज्यादा भावनायें होती है तो वह चिम्पैनजी ही है । आपने हमेशा से सुन होगा की यह हमारे पूर्वज है तो यह सच्च भी है । यह तक की इनका डीएनए इंसानों के डीएनए से 90% तक मिलता है । यह इंसानों की तरह ही भाव प्रकट करता है और इंसानों की हूबहू नकल करता है आपने देखा हो होगा कैसे यह चिड़ियाघर मे इसनों की तरह सिगरेट पीते नजर आते है तो कभी नाचते हुये नजर आते है जैसे इंसान भाव दिखाता है उसका यह तुरंत कॉपी कर लेते है ।
