Auto Expo 2023 : मारुति ने की अपनी एक और नई एसयूवी लॉन्च, देख कर बड़ी बड़ी कंपनियों के भी उड़ गए होश

मारुति सुजुकी Fronx
ऑटो एक्सपो 2023 मे मारुति का न्यू एसयूवी देखने को मिला । हैचबैक के मुकाबले इसका ग्राउन्ड क्लीयरेन्स भी अच्छा है । इंडियन मार्केट मे मारुति के नई एसयूवी को टाटा पंच , हुंडाई वेन्यू से मुकाबला करना होगा । इस साल ऑटो एक्सपो 2023 मे एक से एक गाड़ियों का इक्स्पोज़ किया गया । जो वाकई मे चौकने वाली भी थी । और देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपना जलवा बिखेरतें हुये अपना नया एसयूवी Maruti Fronx पेश किया । मारुति के इस एसयूवी ने सबको अपने डिजाइन के बजह से दीवाना बना दिया । और आज हम इसी के डिजाइन और इसके फीचर के बारे मे चर्चा करेंगे ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स डिजाइन
इस एसयूवी को मारुति बलेनो से अलग दिखाने के लिए इस कार के डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है । इसका आगे का हिस्सा ग्रांड वितारा की तरह नजर आता है ओहि इसका ग्राउन्ड क्लियरेन्स बलेनो से ज्यादा है । फरोनक्स कार का अपराइड लोअर टेलगेट सेक्शन इसे एसयूवी कूप का लुक देता है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स का फीचर
मारुति फरोनक्स का फीचर एक दम दमदार है । इसमे एंड्रायड ऑटो ,एप्पल कार प्ले और अमेजन अलेक्सा की सपोर्ट वाला फ्री-स्टैन्डींग 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो साथ मे टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा । और लेयर्ड डैशबोर्ड , स्टेअरिंग वील डिजाइन , सुजुकी कनेक्टेड कार टेक जैसे कई फीचर भी शामिल है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स का स्पेसमेन
ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल , हेडअप डिस्प्ले , टिल्ट और टेलीसकापींग स्टियरिंग अडजेस्टमेंट , 360 डिग्री कैमरा से लैस कार मे 2 इंजन मिलेंगे । 1.2 लीटर डूयलेट इंजन और 1.0 लीटर बूस्टरडेज इंजन होंगे , मारुति सुजुकी फरोनक्स एसयूवी को 6 सिंगगल और 3 डुवल कलर मे प्रेजेंट किया गया है ।
मारुति सुजुकी फरोनक्स के प्रतिद्वंदी
इस एसयूवी के राइवल के रूप मे टाटा पंच , रेनॉल्ट कइगेर , निस्सान मैग्नाइट ,हुंडई वेन्यू , किया सोनेट जैसी दमदार गड़िया सामील है । मारुति फरोनक्स को कुछ ही महीने मे लॉन्च किया जा सकता है । इसकी विक्री कंपनी के प्रीमियम डीलर नेटवर्क NEXA के जरिए ही होगा ।